Tuesday, 29 March 2016

जवारो का विसर्जन

अवोला ब्रत का हुआ समापन,किया जवारो का विसर्जन

आयोजन :- 24-09-2014
नौ दिनो से तीन स्थान पर हो रही थी पूजा-पाठ


ग्राम में रहने वाले गुर्जर समाज की महिलाओ द्वारा पिछले नौ दिनो से अवोला ब्रत रखकर भगवान षिव-पार्वती की पूजा-पाठ की जा रही थी जहां बोये स्थान पर सेवा मां द्वारा जवारों को प्रतिदिन सिंचा जा रहा था और एक सैकड़ा महिलाऐं विधी-विधान से पूजन आरती कर देर रात तक भजनो पर नांच गाने कर रही थी इस दौरान महिलाओं ने अवोला रखकर विषेष पूजा कर आरती की और जवारो को नाचते गाते हंसावती नदी पर विसर्जन किया।

No comments:

Post a Comment