Tuesday 29 March 2016

यूएसए से आकर सोडलपुर में बालक किया मुंडन संस्कार


यूएसए से आकर सोडलपुर में बालक किया मुंडन संस्कार

विदेश में रहकर भी याद रख रहे अपने देश की संस्कृति

विदेश में रहने के बाद भी अपने गांव की याद आई ही जाती है। इंसान अपने जीवन में कही भी चले जाये लेकिन गांव की याद उसे किसी भी बहाने से गांव की ओर खिच ही लाती है। ऐसा ही मामला है गांव सोडलपुर में  अपनी पढ़ाई कर यूएसए जा चुके माहेश्वरी परिवार के नितिन माहेश्वरी उन दिनो यूएसए में आरकेट्रीक विप्रो प्रोजेक्ट में मेनेजर है और वह निजि कंपनी में अपनी सेवाये दे रहे थे। विदेश में रहने के बाद भी अपने देश की संस्कृति को याद रखते हुये अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिये अपने पैतृक गांव सोडलपुर पहुंचे। 

नितिन माहेश्‍वरी का परिवार
मंगलवार को ग्राम के कुईली वाले हनुमानजी पर पहुंचकर अपने बच्चे रियांस का मुंडन संस्कार पूरी रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। इस दौरान परिवार व समाज जन भी उपस्थित हुये। माहेश्वरी ने कक्षा पांचवी तक इसी गांव के सरस्वती शिशु विधा मंदिर में अपनी पढ़ाई की थी इन दिनो पूरा परिवार गांव छोड़कर इन्दौर चला गया है पिछले कुछ सालो से माहेश्वरी यूएसए में ही है।

No comments:

Post a Comment