Tuesday 29 March 2016

नहर में पानी के लिये किसानो ने किया धरना प्रदर्शन

नहर में पानी के लिये किसानो ने किया धरना प्रदर्शन

दिनांक 29 मार्च 2016
क्षेत्र के किसानो को नहरो से आने वाले पानी की बड़ी उम्मीदे बनी हुई थी किन्तु शासन द्वारा उसका दायरा सीमित कर देने से कई किसान नहर के पानी से वंचित होते दिखाई दे रहे है। नहर विभाग द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप नहरो की मुख्य शाखा में ही पानी दिया जा रहा है। जिसे लेकर किसानो में भारी आक्रोश पैदा हो रहा है। किसानो का कहना है कि यदि नहर देना ही है तो सभी किसानो को समान रूप से पानी मिले।

तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

29 मार्च 2016 दिन मंगलवार को इस बायी तट नहर की खिड़की माइनर पर सैकड़ो की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन पर बैठ गये। किसानो का कहना है कि तीन दिवसीय इस धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। किसानो में शासन के प्रति भारी आक्रोश है। किसान संघर्ष समिति सोडलपुर द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 



No comments:

Post a Comment